सीनियर रेज़िडेंसी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जताया विरोध, तीन महीनों से बेरोज़गार
वर्तमान PG पास-आउट चिकित्सकों के साथ अन्याय
सीनियर रेज़िडेंसी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर रेज़िडेंट चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, निदेशालय चिकित्सा शिक्षा में भी प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी दर्ज कराई। रेज़िडेंट चिकित्सकों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से SR काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का आवंटन नहीं किया गया।
जयपुर। सीनियर रेज़िडेंसी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार को रेज़िडेंट चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके पश्चात निदेशालय चिकित्सा शिक्षा में भी प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी दर्ज कराई। रेज़िडेंट चिकित्सकों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से SR काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का आवंटन नहीं किया गया है। इस देरी के कारण विशेषज्ञ चिकित्सक पिछले तीन महीनों से बेरोज़गार बैठे हैं, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेज़िडेंट चिकित्सकों ने यह भी आरोप लगाया कि एक ओर SR काउंसलिंग में लगातार विलंब किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लैटरल एंट्री के माध्यम से भर्तियाँ की जा रही हैं, जो वर्तमान PG पास-आउट चिकित्सकों के साथ अन्याय है।
संगठन की ओर से बताया गया कि पिछले एक महीने से लगातार प्रशासन के साथ पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद अब तक काउंसलिंग को लेकर कोई ठोस निर्णय या प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। रेज़िडेंट चिकित्सकों का कहना है कि इस अनावश्यक देरी से न केवल उन्हें वित्तीय नुकसान हो रहा है, बल्कि चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ेगा। प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने प्रशासन से मांग की कि सीनियर रेज़िडेंसी काउंसलिंग को शीघ्र आयोजित कर तुरंत आवंटन किया जाए, ताकि योग्य एवं प्रशिक्षित चिकित्सकों के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त किया जा सके।

Comment List