सीनियर रेज़िडेंसी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जताया विरोध, तीन महीनों से बेरोज़गार

वर्तमान PG पास-आउट चिकित्सकों के साथ अन्याय

सीनियर रेज़िडेंसी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जताया विरोध, तीन महीनों से बेरोज़गार

सीनियर रेज़िडेंसी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर रेज़िडेंट चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, निदेशालय चिकित्सा शिक्षा में भी प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी दर्ज कराई। रेज़िडेंट चिकित्सकों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से SR काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का आवंटन नहीं किया गया।

जयपुर। सीनियर रेज़िडेंसी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार को रेज़िडेंट चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके पश्चात निदेशालय चिकित्सा शिक्षा में भी प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी दर्ज कराई। रेज़िडेंट चिकित्सकों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से SR काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का आवंटन नहीं किया गया है। इस देरी के कारण विशेषज्ञ चिकित्सक पिछले तीन महीनों से बेरोज़गार बैठे हैं, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेज़िडेंट चिकित्सकों ने यह भी आरोप लगाया कि एक ओर SR काउंसलिंग में लगातार विलंब किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लैटरल एंट्री के माध्यम से भर्तियाँ की जा रही हैं, जो वर्तमान PG पास-आउट चिकित्सकों के साथ अन्याय है।

संगठन की ओर से बताया गया कि पिछले एक महीने से लगातार प्रशासन के साथ पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद अब तक काउंसलिंग को लेकर कोई ठोस निर्णय या प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। रेज़िडेंट चिकित्सकों का कहना है कि इस अनावश्यक देरी से न केवल उन्हें वित्तीय नुकसान हो रहा है, बल्कि चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ेगा। प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने प्रशासन से मांग की कि सीनियर रेज़िडेंसी काउंसलिंग को शीघ्र आयोजित कर तुरंत आवंटन किया जाए, ताकि योग्य एवं प्रशिक्षित चिकित्सकों के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त किया जा सके।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार से बंगाल और असम की यात्रा पर रहेंगे, जहाँ वे वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत ट्रेनों...
कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटने का आरोप, टीकाराम जूली ने चुनाव आयोग पर बोला हमला
अमेरिकी वायुसेना का एक एफ-35ए लड़ाकू विमान रडार से गायब, डिस्ट्रेस सिग्नल भेजा
राज्य में राजस्व संग्रहण के लिए e-GRAS के स्थान पर IFMS 3.0 आधारित RMS लागू, 21 जनवरी 2026 से होगा प्रथम चरण में क्रियान्वयन
काशी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला, लगाएं गंभीर आरोप
जयपुर आरटीओ प्रथम की बड़ी कार्रवाई, 1100 से अधिक आरसी निलंबित
साहित्य जगत में शोक: वरिष्ठ आलोचक कवि राजेन्द्र कुमार का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस