आरजीएचएस स्कीम में आज रात से प्राइवेट अस्पताल कैशलेस इलाज बंद कर देंगे
15 जुलाई से इलाज नहीं करने की घोषणा
स्कीम के तहत अस्पताल पात्र लोगों को हालांकि पुनर्भुगतान स्कीम में इलाज देना जारी रखेंगे।
जयपुर। राजस्थान के प्राइवेट अस्पताल सोमवार रात से आरजीएस स्कीम में सरकारी कर्मचारी पेंशनर्स और उनके परिजनों का कैशलेस इलाज बंद कर देंगे। स्कीम के तहत अस्पताल पात्र लोगों को हालांकि पुनर्भुगतान स्कीम में इलाज देना जारी रखेंगे। असल में अस्पतालों के करीब 980 करोड़ रुपए बकाया हैं जिनका भुगतान नहीं करने पर अस्पतालों ने 15 जुलाई से इलाज नहीं करने की घोषणा की थी।
अभी तक सरकार की ओर से अस्पतालों से कोई वार्ता नहीं हुई है वहीं राजस्थान एलाइंस आफ हॉस्पिटल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर सर्वेश जोशी ने बताया कि रविवार को प्रदेश भर के बड़े अस्पतालों की बैठक जयपुर में हुई है जिसमें स्कीम में व्याप्त खामियों और सरकार से वार्ता के दौरान रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई है।

Comment List