बीसलपुर बांध के लिए भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू, अधिसूचना जारी
अध्ययन कराने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश
निर्माण खंड, तृतीय, बीसलपुर परियोजना के अधिशासी अभियंता को इस कार्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जयपुर। जल संसाधन विभाग ने बीसलपुर बांध के ग्राम खेजड़ी में शेष रही जमीनों के अवाप्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत प्रक्रिया प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। सरकार ने सार्वजनिक उपयोग के लिए यह भूमि अधिग्रहण आवश्यक माना है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र में सामाजिक प्रभाव निर्धारण अध्ययन कराने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।
निर्माण खंड, तृतीय, बीसलपुर परियोजना के अधिशासी अभियंता को इस कार्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है। भूमि अवाप्ति प्रक्रिया का प्रबंधन अतिरिक्त कलेक्टर (पुनर्वास) और भूमि अवाप्ति अधिकारी करेंगे। यह अधिसूचना ग्राम पंचायत, नगरपालिका या नगर निगम से समन्वय कर लागू की जाएगी।

Comment List