उकसाने पर प्रॉपर्टी कारोबारी ने की आत्महत्या 

आशीष शर्मा की अस्पताल में मौत हो गई थी

उकसाने पर प्रॉपर्टी कारोबारी ने की आत्महत्या 

एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने लिखा था कि टिंकू, गोपाल और देवेन्द्र की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की है।

जयपुर। प्रॉपर्टी कारोबारी के आत्महत्या करने के मामले में मृतक के भाई ने 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का मुकदमा लालकोठी थाने में दर्ज कराया है। मृतक के भाई रोहित शर्मा मंगल विहार, पुरानी चुंगी विजयपुरा रोड ने 7 सितम्बर को रिपोर्ट दी है कि उसके बड़े भाई आशीष शर्मा की अस्पताल में मौत हो गई थी। एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने लिखा था कि टिंकू, गोपाल और देवेन्द्र की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की है।


लालकोठी थानाधिकारी श्रीनिवास जागिड़ ने बताया कि आशीष शर्मा की सुसाइड करने से मौत हो गई थी। पुलिस ने पहले मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में उसके भाई ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के भाई रोहित का कहना है कि आशीष ने कहा कि 3 लोगों ने मेरे साथ धोखा किया है।

 

Tags: Suicide

Post Comment

Comment List

Latest News