भांकरोटा अग्निकांड की जांच के लिए गठित कमेटी को लेकर विधानसभा में प्रश्न, बाघमार ने कहा- भांकरोटा अग्निकांड के बाद 33 में से 33 कट बंद किए
दूदू के आगे वाला कट जल्द बंद करेंगे
भांकरोटा अग्निकांड की जांच के लिए गठित कमेटी को लेकर विधायक गुरवीर ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्न किया
जयपुर। भांकरोटा अग्निकांड की जांच के लिए गठित कमेटी को लेकर विधायक गुरवीर ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्न किया। प्रश्न पर मंत्री मंजू वाघमार ने जवाब दिया कि इस अग्निकांड में ड्राइवर की लापरवाही रही। गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद हमने इस रोड पर 33 जो कट थे उसमें 32 कट बंद कर दिए, एक कट बाकी है।
सरकार की मंशा है कि सड़क हादसों में कमी आए, इसके लिए लगातार अभियान के माध्यम से हम कार्रवाई भी कर रहे हैं और अवेयरनेस के प्रोग्राम भी चला रहे हैं। दूदू के आगे वाला कट जल्द बंद करेंगे। उसके अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
21 Feb 2025 19:03:21
बिहार में 11 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली और एफआईसीएन की छपाई में शामिल 7 अतिरिक्त मॉड्यूल का...
Comment List