प्रदेश में बारिश का दौर जारी, जयपुर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग ने 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया
राजस्थान भर में जारी बारिश के बीच शुक्रवार को जयपुर सहित कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हुई
जयपुर। राजस्थान भर में जारी बारिश के बीच शुक्रवार को जयपुर सहित कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हुई। जयपुर में दोपहर में शुरू हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस से राहत मिली।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को 11जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश हुई। कई जगह बारिश के चलते जलभराव होने से लोगों की परेशानी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा। साथ ही, 10 सितंबर तक प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान है। बारिश के चलते प्रदेश में कई जगह बारिश जनित हादसे भी हो रहे हैं। ब्यावर, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा आदि जिलों में मकान ढहने, तालाबों में लोगों के डूबने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

Comment List