प्रदेश में मानसून की गतिविधियां फिर से तेज : जयपुर, झुंझुनूं, सीकर सहित कई जिलों में हुई बारिश, 27 से चलेगा भारी बारिश का दौर
27 जुलाई से शुरू होगा भारी बारिश का दौर
विभाग ने 27 जुलाई से राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
जयपुर। प्रदेश में आज मानसून की गतिविधियां फिर से तेज हो गई है। हालांकि अभी कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं हैं। बुधवार सुबह झुंझुनूं, सीकर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे में एक पुराना कच्चा मकान तेज बारिश के चलते ढह गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। राजधानी जयपुर में भी देर रात रिमझिम बारिश हुई और आज भी छितराई बारिश हो रही है। इससे मौसम कुछ हद तक सुहाना हो गया है। इधर टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 7 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। इसका जलस्तर 315.40 आरएल मीटर पहुंच गया है। बांध के गेट एक-दो दिन में खोले जा सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज 6 जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 24-25 जुलाई को राज्य में मौसम ड्राय रह सकता है। विभाग ने 27 जुलाई से राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
27 जुलाई से शुरू होगा भारी बारिश का दौर:
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना है। यह सिस्टम अगले 24 से 36 घंटे में और तीव्र होकर लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो सकता है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी भारत की तरफ आगे बढ़ेगा। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। इस दौरान कोटा संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।

Comment List