प्रदेश में फिर शुरू बारिश का दौर : दौसा में 6 इंच से ज्यादा बारिश, जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में हुई बारिश
सीकर में एक पुलिस चौकी डूब गई
प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है। जयपुर, दौसा सीकर सहित कई जिलों में आज बारिश हुई है
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है। जयपुर, दौसा सीकर सहित कई जिलों में आज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के कारण अगले तीन दिन भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है। इसके असर से जयपुर, अजमेर, दौसा, सीकर में शुक्रवार देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। अजमेर में शहर के एक मंदिर का भी हिस्सा तेज बारिश के कारण ढह गया। वहीं, सीकर में एक पुलिस चौकी डूब गई। जयपुर में भी शनिवार सुबह तक रुक-रुककर बारिश हुई। परकोटे के इलाके में एक पुराना पेड़ गिरने से मंदिर और मकानों को नुकसान हुआ है। वहीं, दौसा शुक्रवार देर रात हुए मूसलाधार बरसात में 6 इंच पानी बरसा है। दो दिन से उमस झेल रहे राजधानी के लोगों को शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश ने राहत पहुंचाई है। शनिवार सुबह भी हल्की बारिश का दौर जारी है। लगातार बरसात के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गय 26 जुलाई कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
आज से कैसा रहेगा मौसम
आज कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। भारी से अति भारी बारिश का दौर पूर्वी राज में 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है।

Comment List