Rajasthan Election Result:  आठ नए जिलों में कांग्रेस का नहीं खुला खाता, जीती केवल 20 सीटें 

17 जिलों की 51 में से 29 सीटें भाजपा ने जीती

Rajasthan Election Result:  आठ नए जिलों में कांग्रेस का नहीं खुला खाता, जीती केवल 20 सीटें 

2018 में 51 सीटों में से 26 कांग्रेस, 15 बीजेपी, चार बसपा, एक आरएलपी और पांच निर्दलीयों ने जीती थी।

जयपुर। प्रदेश में 17 नए जिलों का एक साथ गठन कर सुर्खियों में आने वाली कांग्रेस सरकार को इसका चुनावी फायदा नहीं मिल सका है। नए जिलों की 51 में से 29 सीटें भाजपा ने जीती, जबकि कांग्रेस ने 20 और निर्दलीयों ने दो सीटें जीती। आठ नए जिलों में तो कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी। वहीं 2018 में 51 में से 26 कांग्रेस, 15 बीजेपी, चार बसपा और एक आरएलपी और पांच निर्दलीयों ने जीती थी। जयपुर ग्रामीण में कांग्रेस को तीन सीटों का फायदा हुआ, जबकि बीजेपी को एक सीट का नुकसान हुआ है। कोटपूतली-बहरोड में चारों सीटों पर कांग्रेस की हार हुई। वहीं दूदू, केकड़ी और सलूंबर में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी। डीडवाना-कुचामन में कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ है।

अनूपगढ़ की दोनों सीटें कांग्रेस ने जीती है। सांचौर की दो में से भाजपा-कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती है। नीमकाथाना में कांग्रेस और बीजेपी को दो-दो सीटें मिली है। डीग-कुम्हेर में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला, जबकि पिछले चुनाव में सभी सीटें कांग्रेस ने जीती थीं। खेरथल-तिजारा में तीन में से दो सीटें कांग्रेस ने जीती। बालोतरा में तीन में से दो सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस ने जीती है। फलौदी की दोनों सीटें बीजेपी ने जीती है। जोधपुर ग्रामीण में सिर्फ एक सीट कांग्रेस ने जीती है। ब्यावर में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। यहां तीनों सीटें बीजेपी ने जीती। गंगापुर में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है। वहीं शाहपुरा की दोनों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कराई है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके