करीब छह घंटे तक कार्यालय के बाहर दिया धरना, रामधुनी गाई, पुलिस भी पहुंची मौके पर
झालाना डूंगरी इलाके में नहीं आता पानी
पेयजल संकट से जूझ रही महिलाएं, अतिरिक्त मुख्य अभियंता का किया घेराव
जयपुर। पिछले तीन सालों से पेयजल संकट से जूझ रहे झालाना डूंगरी स्थित बाईजी की कोठी सहित आस-पास की कॉलोनियों की सैकड़ों महिलाओं ने स्थानीय पार्षद लक्ष्मण नूनीवाल के नेतृत्व में मंगलवार को गांधी नगर स्थित जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सुबह करीब 10.30 बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक कार्यालय के बाहर धरना दिया और अतिरिकत मुख्य अभियंता से समस्या का समाधान कराने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अन्य इंजीनियरों को कमरे से बाहर तक नहीं निकलने दिया और समस्या का मौके पर ही समाधान करने और मुख्य अभियंता को भी मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए।
लिखित दिया आश्वासन
अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांषु दीक्षित की ओर से पांच दिन में समस्या का समाधान किए जाने का लिखित में आश्वासन मिलने और मुख्य अभियंता से फोन पर बात कराने के बाद धरना समाप्त किया गया। पार्षद नूनीवाल ने बताया कि पिछले करीब तीन सालों से झालाना बाईजी की कोठी, दयानंद नगर, फेज थ्री, जेडीए कॉलोनी, सोमेश्वरी कॉलोनी सहित करीब 17 कॉलोनियों में पेयजल संकट बना हुआ है। सुबह पांच बजे यहां पानी की सप्लाई होती है, लेकिन केवल 10 से 15 मिनट। ऐसे में मजबूरन महंगे दामों पर निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है।
कई बार लगा चुके गुहार
इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है फिर भी समस्या का कोई समाधान आज तक नहीं हुआ है। बाईजी की कोठी पेयजल परियोजना से इन कॉलोनियों को इसी साल फरवरी में पानी सप्लाई करने का भी दावा किया गया था, लेकिन आज पांच महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब अतिरिक्त मुख्य अभियंता की ओर से पांच दिन में समस्या का समाधान करने का लिखित में आश्वासन मिला है। अगर इस अवधि में समाधान नहीं हुआ तो चीफ इंजीनियर का घेराव किया जाएगा।

Comment List