करीब छह घंटे तक कार्यालय के बाहर दिया धरना, रामधुनी गाई, पुलिस भी पहुंची मौके पर

झालाना डूंगरी इलाके में नहीं आता पानी

करीब छह घंटे तक कार्यालय के बाहर दिया धरना, रामधुनी गाई, पुलिस भी पहुंची मौके पर

पेयजल संकट से जूझ रही महिलाएं, अतिरिक्त मुख्य अभियंता का किया घेराव

जयपुर। पिछले तीन सालों से पेयजल संकट से जूझ रहे झालाना डूंगरी स्थित बाईजी की कोठी सहित आस-पास की कॉलोनियों की सैकड़ों महिलाओं ने स्थानीय पार्षद लक्ष्मण नूनीवाल के नेतृत्व में मंगलवार को गांधी नगर स्थित जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सुबह करीब 10.30 बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक कार्यालय के बाहर धरना दिया और अतिरिकत मुख्य अभियंता से समस्या का समाधान कराने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अन्य इंजीनियरों को कमरे से बाहर तक नहीं निकलने दिया और समस्या का मौके पर ही समाधान करने और मुख्य अभियंता को भी मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए। 

लिखित दिया आश्वासन
अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांषु दीक्षित की ओर से पांच दिन में समस्या का समाधान किए जाने का लिखित में आश्वासन मिलने और मुख्य अभियंता से फोन पर बात कराने के बाद धरना समाप्त किया गया। पार्षद नूनीवाल ने बताया कि पिछले करीब तीन सालों से झालाना बाईजी की कोठी, दयानंद नगर, फेज थ्री, जेडीए कॉलोनी, सोमेश्वरी कॉलोनी सहित करीब 17 कॉलोनियों में पेयजल संकट बना हुआ है। सुबह पांच बजे यहां पानी की सप्लाई होती है, लेकिन केवल 10 से 15 मिनट। ऐसे में मजबूरन महंगे दामों पर निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। 

कई बार लगा चुके गुहार
इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है फिर भी समस्या का कोई समाधान आज तक नहीं हुआ है। बाईजी की कोठी पेयजल परियोजना से इन कॉलोनियों को इसी साल फरवरी में पानी सप्लाई करने का भी दावा किया गया था, लेकिन आज पांच महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब अतिरिक्त मुख्य अभियंता की ओर से पांच दिन में समस्या का समाधान करने का लिखित में आश्वासन मिला है। अगर इस अवधि में समाधान नहीं हुआ तो चीफ इंजीनियर का घेराव किया जाएगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प