रावत पब्लिक स्कूल को स्कूल विद एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड
रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर को जी एस एल सी स्पार्क 2024 में स्कूल विद एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया।
जयपुर। रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर को जी एस एल सी स्पार्क 2024 में स्कूल विद एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत को ये अवार्ड जी एस एल सी के फाउंडर और सी ई ओ पंकज शर्मा, जी एस एल सी के सी बी ओ सनी लालवानी और विख्यात शिक्षा विद रमा दत्त द्वारा दिया गया। रावत को इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में रावत एजुकेशनल ग्रुप की एक नवीन पहचान बनाने के लिए अनेक अंतर्राष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।
रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत ने इस सफलता के लिए रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर की समस्त टीम को बधाई दी। रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर अपनी नवाचार युक्त एवम रचनात्मक शिक्षा पद्धति के लिए प्रसिद्ध है।
यहां का एक्सीलेंट बोर्ड रिजल्ट एवम विद्यार्थियो का बहुमुखी प्रतिभा का धनी होना इसे एक विशिष्ट स्थान प्रदान करता है।

Comment List