लाखेरी उपखण्ड कार्यालय में एसीबी की दबिश : 35 हजार की रिश्वत लेते रीडर गिरफ्तार संविदाकर्मी को भी दबोचा
नकद राशि, दस्तावेज और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त
कार्रवाई की तारीफ, परिसर में हलचलएसीबी की इस कार्रवाई को लेकर न केवल कार्यालय परिसर में हलचल मचाई बल्कि प्रशासनिक सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े कर दिए।
लाखेरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के उप अधीक्षक हरिश भारती के नेतृत्व में गुरुवार को लाखेरी उपखण्ड कार्यालय में रिश्वत के मामले इमें एक बड़ी काईवाई को अंजाम देते हुए कार्यालय में रीडर को 35 हजार की रिश्वत लेने के मामले में ट्रैप किया है। वहीं उसके साथी संविदाकर्मी को भी मौके पर हिरासत में लिया है। एसीबी के उप अधीक्षक भारती ने बताया कि आरोपी भारतमाला परियोजना के तहत लबान निवासी परिवादी की भूमि के मुआवजे की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाकर यह ट्रैप ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में उपखंड कार्यालय में रीडर पद पर कार्यरत कर्मवीर सिंह और सहयोगी संविदाकर्मी महेश कुमार को भी मौके से हिरासत में लिया गया। जैसे ही रिश्वत की राशि स्वीकार की गई, टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
दस्तावेज जब्त, पूछताछ जारी
एसीबी ने मौके से नकद राशि, दस्तावेज और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। कार्रवाई की तारीफ, परिसर में हलचलएसीबी की इस कार्रवाई को लेकर न केवल कार्यालय परिसर में हलचल मचाई बल्कि प्रशासनिक सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े कर दिए। जागरूक नागरिकों ने अपनी प्रतिक्रिया में एसीबी जैसी इकाइयों को सराहनीय बताया है।

Comment List