जल संसाधन विभाग में 1977 पदों पर जल्द होगी भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
बांधों के रख-रखाव कार्यों में तैनात किया जाएगा
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन पदों को शीघ्र भरने के लिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।
जयपुर। जल संसाधन विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे विभिन्न पदों पर अब भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस पर उच्च स्तरीय निर्णय होना बाकी है। विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 1977 रिक्त पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। इनमें सहायक अभियंता के 195, कनिष्ठ अभियंता के 526, पटवारी के 272, कनिष्ठ प्रारूपकार के 39, कनिष्ठ सहायक के 435, निजी सहायक ग्रेड-II (स्टेनो) के 25, वाहन चालक के 50, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 424 और वरिष्ठ अनुसंधान सहायक के 11 पद शामिल हैं।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन पदों को शीघ्र भरने के लिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह कदम प्रदेश में जल प्रबंधन की योजनाओं को गति देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नए चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न योजनाओं जैसे जल जीवन मिशन, सिंचाई परियोजनाओं और बांधों के रख-रखाव कार्यों में तैनात किया जाएगा। इससे विभागीय कार्यों में तेजी आएगी और ग्रामीण क्षेत्र की जल समस्या समाधान में भी सहयोग मिलेगा।

Comment List