तापमान बढ़ने से सर्दी से मिली राहत : शीतलहर का असर भी कम, अगले सप्ताह जयपुर सहित कई जिलों में बारिश के आसार
न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया
सहित अधिकांश जिलों में दिन और रात दोनों के तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। इससे शीतलहर और सर्दी से कुछ राहत मिली।
जयपुर। प्रदेश में शीतलहर और गलन भरी सर्दी से अब राहत मिली है। बुधवार को भी मकर संक्रांति के अवसर पर दिन में तेज धूप रही और मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप के कारण लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हुआ। वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित अधिकांश जिलों में दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इससे तेज ठंड का असर कम हुआ है। जयपुर सहित अधिकांश जिलों में दिन और रात दोनों के तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। इससे शीतलहर और सर्दी से कुछ राहत मिली।
वहीं मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन चार दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और इसके बाद जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर चल सकता है। इस बीच बीती रात प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मैदानी इलाकों में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री, नागौर में 2.6, अलवर 3 और श्रीगंगानगर में 3.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया।

Comment List