मल्टीपल बिजली उपभोक्ताओं को एक ही कनेक्शन पर राहत
योजना के तहत एक जनाधार एक कनेक्शन आधार पर फ्री बिजली दी जा रही है
उपभोक्ता दूसरे कनेक्शन पर भी रियायत लेना चाहते हैं,लेकिन लाभ के लिए केनंबर बदलने का कोई विकल्प ही नहीं है। कंपनियों ने भी ऐसे केसों के लिए कोई सूचना जारी नहीं की है।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। घरेलू उपभोक्ताओं को सौ यूनिट फ्री बिजली योजना में मल्टीपल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के सामने रियायत लेने की मुश्किल पैदा हो गई है। एक ही जनाधार पर एक से अधिक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के साथ यह समस्या बनी हुई है। बिजली कंपनियां उच्च स्तर से ऐसे मामलों में मार्गदर्शन मांग रही हैं। योजना के तहत एक जनाधार एक कनेक्शन आधार पर फ्री बिजली दी जा रही है। तीनों डिस्कॉम में बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिनके एक जनाधार से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग कनेक्शन ले रखे हैं। शहरी क्षेत्रों के आसपास गांव वाले कई उपभोक्ताओं ने एक ही नाम से शहर और गांव दोनों जगह बिजली कनेक्शन ले रखे हैं और बिल का केनंबर एक ही है।
महंगाई राहत कैंप में उपभोक्ता के पहले रजिस्टर्ड कराए केनंबर पर ही कंपनियां फ्री स्कीम का लाभ दे रही हैं। उपभोक्ता ऐसे मामलों में बिजली कंपनियों के पास भी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं।
मार्गदर्शन के बाद फैसला
उपभोक्ता दूसरे कनेक्शन पर भी रियायत लेना चाहते हैं,लेकिन लाभ के लिए केनंबर बदलने का कोई विकल्प ही नहीं है। कंपनियों ने भी ऐसे केसों के लिए कोई सूचना जारी नहीं की है। सर्किल आॅफिसों में एईएन के पास पहुंच रही ऐसी शिकायतों के लिए उच्च स्तर पर मार्गदर्शन मांगा गया है।

Comment List