वार्ड वाइज सर्वे कर रोड लाइटों को किया जाएगा दुरुस्त : उत्तम शर्मा
नगर निगम हेरिटेज में विद्युत समिति की बैठक आयोजित
बंद लाइटों के लिए वार्ड वाइज सर्वे करवाकर इसका रिकार्ड तैयार कर सभी लाइटों की मरम्मत कराने के साथ ही जहां आवाश्यकता होगी वहां नई लाइटें लगाई जाएंगी।
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की विद्युत समिति चेयरमैन उत्तम शर्मा ने कहा कि निगम हेरिटेज क्षेत्र में अब कोई भी रोड लाइट बंद नहीं होगी और सभी लाइटों को क्रमिक रूप से जांच कराने के बाद इनको चालू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंद लाइटों के लिए वार्ड वाइज सर्वे करवाकर इसका रिकार्ड तैयार कर सभी लाइटों की मरम्मत कराने के साथ ही जहां आवाश्यकता होगी वहां नई लाइटें लगाई जाएंगी।
निगम हेरिटेज मुख्यालय में विद्युत समिति बी की बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए शर्मा ने कहा कि वार्ड वाइज सर्वे कराने के लिए अधिकारियों को टीम गठित करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जल्द वाटर कूलर लगाए जाएंगे और जो वाटर कूल बंद पड़े है उनकी मरम्मत कर उनको चालू कराया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर से आमजन के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
सभी पार्षदों को दी जाएगी 50-50 लाइटें
बैठक में सभी पार्षदों को उनके क्षेत्र में लाइटें लगाने के लिए 50-50 लाइटें दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड क्षेत्र में पार्षद अपनी आवश्यकता के अनुसार सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों एवं कॉलोनियों में तत्काल आवाश्यकता होने पर लाइट लगवा सकेंगे। इसके साथ ही निगम हेरिटेज क्षेत्र के पार्को की लाइटों को सही कराने के साथ जहां लाइटें नहीं है वहां लाइट लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Comment List