ज्वैलर्स की दुकान में डकैती का प्रयास : दुकानदार की सजगता के चलते बदमाशों के मंसूबों पर फिरा पानी, 6 गिरफ्तार
अन्य बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है
ऑनलाइन सट्टे ने बनाया कर्जदार -लूट का मुख्य आरोपित कन्हैया मोर्य है,जो महेश नगर में रहता है। आरोपित आॅनलाइन सट्टे में रुपया हारने के कारण कर्ज में डूबता चला गया ।
जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में अर्जुन अण्डरपास के पास पीएस ज्वैलर्स की दुकान में 11 दिन पहले बदमाशों ने घुसकर दुकान को लूटने का प्रयास किया था, लेकिन दुकानदार की सजगता के चलते बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर गया। पुलिस ने शुक्रवार छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त रेंटल कार को बरामद किया। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपित रितिक भारती (24), सुदेश कुमार (19) और संदीप (21) अम्बेडकर कॉलोनी गली नम्बर दो टीलामोड़ गाजियाबाद उत्तरप्रदेश समेत तीन अन्य बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
ऑनलाइन सट्टे ने बनाया कर्जदार -लूट का मुख्य आरोपित कन्हैया मोर्य है,जो महेश नगर में रहता है। आरोपित आॅनलाइन सट्टे में रुपया हारने के कारण कर्ज में डूबता चला गया । दो दिन तक रैकी करने के बाद उसने गाजियाबाद से अपने दोस्तों को बुला कर कार रेंटल से कार ली। षडयंत्र रचकर 16 जून को ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया।

Comment List