आरटीओ जयपुर द्वितीय की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 39 वाहन ज़ब्त
18 वाहन जब्त किए गए
यह कार्रवाई अचानक और योजनाबद्ध तरीके से तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई
जयपुर। राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की सचिव एवं आयुक्त शुची त्यागी के सख्त निर्देशों पर मंगलवार को आरटीओ जयपुर द्वितीय ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर बिना परमिट, टैक्स चोरी, रोडवर्दीनेस उल्लंघन और अवैध यात्री ढुलाई में संलिप्त वाहनों पर शिकंजा कसा। यह कार्रवाई अचानक और योजनाबद्ध तरीके से तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई। परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि पहला चरण चंदवाजी थाना क्षेत्र में चला, जहां जयपुर-चोमू मार्ग के यात्री ठहराव बिंदुओं पर लंबे समय से निजी नॉन-ट्रांसपोर्ट वाहनों द्वारा अवैध यात्री ढुलाई की शिकायतें मिल रही थीं। यहां 18 वाहन जब्त किए गए।
दूसरा चरण चोमू-कालाडेरा मार्ग पर चला, जहां भी बिना परमिट और टैक्स चोरी में लिप्त वाहन संचालित हो रहे थे। यहां 11 वाहन पकड़े गए, जिनमें से 6 वाहन मौके पर ही सुपुर्द कर दिए गए। तीसरा चरण प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र (अलवर) में हुआ, जहां 10 वाहन जब्त किए गए। पूरे अभियान में कुल 39 वाहन पकड़े गए। विभाग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध यात्री ढुलाई और टैक्स चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Comment List