केबल चोरी में सांगानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
फैक्ट्री से चोरी किए फिनोलेक्स और आरआर कंपनी के तार किए बरामद
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए गए तार बरामद कर लिए हैं। साथ ही अन्य वारदातों में इनकी संलिप्तता की जांच भी की जा रही है। मामले में अनुसंधान जारी है।
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने सेक्टर 3 प्रतापनगर स्थित एक स्टील फैक्ट्री में हुई केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए तार भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 13 जुलाई को बाबूलाल निवासी सीताराम कॉलोनी सांगानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी फैक्ट्री से अज्ञात चोर फिनोलेक्स और आरआर कंपनी के वायर व नकदी चोरी कर ले गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्वआशाराम चौधरी (आरपीएस) के नेतृत्व व सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर विनोद शर्मा (आरपीएस) के सुपरविजन में, थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की, हालांकि कोई विशेष सुराग नहीं मिला। इसके बाद स्मार्ट पुलिसिंग और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. जहीर मियां पुत्र नवाब मियां (30), निवासी टोरी मोहल्ला सरोंज, जिला विदिशा (म.प्र.), हाल निवासी ब्रजपुरी, जगतपुरा
2. अजहर कुरैशी पुत्र रहीश कुरैशी (20), निवासी बसंत विहार कॉलोनी, लुनियावास, थाना खोह नागोरियान, जयपुर
3. उदयभान सिंह पुत्र हल्लू हरियवार (25), निवासी मोरया, जिला विदिशा (म.प्र.), हाल निवासी ब्रजपुरी, जगतपुरा
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए गए तार बरामद कर लिए हैं। साथ ही अन्य वारदातों में इनकी संलिप्तता की जांच भी की जा रही है। मामले में अनुसंधान जारी है।

Comment List