मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : 5 किलो अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

23 किलो 750 ग्राम अफीम डोडा मिला चूरा

मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : 5 किलो अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

एक के हाथ में प्लास्टिक की थैली व दूसरे के सिर पर प्लास्टिक का कट्टा रखा था।

जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले में थाना साडास व कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अलग-अलग दो बड़ी कार्रवाई की है। साडास पुलिस ने 5 किलो 190 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार जब्त की है, वहीं कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने 612 ग्राम अवैध अफीम व 23 किलो 750 ग्राम अफीम डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किये हैं।      
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं रोकथाम के लिए समस्त थाना अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी प्रभु लाल कुमावत के सुपरविजन में गुरुवार को एसएचओ साडास आजाद पटेल मय टीम द्वारा गांव बढ़लिया तिराहे पर नाकाबंदी कर मंडफिया की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार को रुकवाया गया।  

कार की तलाशी ली गई तो उसमें रखे एक कपड़े के थैले से 5 किलो 190 ग्राम अवैध अफीम मिली। अफीम एवं कार जब्त कर आरोपी प्रकाश चंद्र जाट पुत्र उदय राम (30) निवासी माकड़िया थाना कारोई जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसपी जोशी ने बताया कि इसी प्रकार एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी बद्रीनाथ राव के सुपरविजन में एसएचओ कोतवाली निंबाहेड़ा रामसुमेर के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल मय टीम द्वारा जलिया बाईपास चौराहे पर नाकाबंदी कर नीमच की तरफ से आ रहे दो पैदल व्यक्तियों को रोका गया। एक के हाथ में प्लास्टिक की थैली व दूसरे के सिर पर प्लास्टिक का कट्टा रखा था।

पुलिस को देख दोनों व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें घेर कर पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से 612 ग्राम अवैध अफीम एवं 23 किलो 750 ग्राम अफीम डोडा चूरा मिला। इस पर दोनों व्यक्तियों भजनाराम बिश्नोई पुत्र फगलू राम (29) निवासी कृष्ण नगर चाडी थाना भोजासर जिला फलोदी एवं सुनील बिश्नोई पुत्र बगताराम निवासी नया बेरा मुजासर थाना लोहावट जिला फलोदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल : निवेशकों की चांदी, लेकिन शादी-ब्याह के खरीदार निराश  सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल : निवेशकों की चांदी, लेकिन शादी-ब्याह के खरीदार निराश 
उच्च कीमतों के बावजूद, सोने की मांग में गिरावट और शादी-ब्याह के सीजन में आभूषणों की खरीदारी में कमी देखी...
बैक-टू-बैक अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम कर रही हैं शनाया कपूर
रेखा ने साहिब सिंह की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि : उनके योगदान को किया याद, कहा- हम उनके सपनों की दिल्ली बनाने के लिए प्रतिबद्ध 
भाजपा विधि प्रकोष्ठ का अधिवक्ता होली मिलन समारोह, बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने लिया भाग 
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग पूरी, क्लीन-शेव तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल
असर खबर का - रास्ते पर डाला बिल्डिंग मटेरियल हटाया, रास्ता हो गया था अवरुद्ध
पुलिसकर्मी कर रहे है होली का बहिष्कार : पुलिसकर्मियों की मांगों पर सकारात्मक फैसला करें भजनलाल, गहलोत ने की मामले में दखल देने की अपील