नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार : किराए के मकान पर बुलाकर बार-बार दुष्कर्म
आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था
मुल्जिम के नम्बरों का तकनीकी सहायता से संभावित स्थानों पर दबिश देकर नोखा रोड बीकानेर से मुल्जिम राजेश खान को गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि तीन मार्च 2025 को परिवादिया ने रिपोर्ट दी की उसकी नाबालिग बेटी के साथ हमारे पड़ोसी राजेश खान ने अपने किराए के मकान पर बुलाकर बार-बार दुष्कर्म किया। इससे बेटी गर्भवती हो गई।
इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच की तो आरोपी फरार हो गया। टीम ने पुख्ता सूचना पर आरोपी राजेश खान निवासी मल्लिकपारा चाचल मालदा पश्चिम बंगाल हाल सुदामापुरी नाहरी का नाका शास्त्री नगर को गिरफ्तार कर लिया। मुल्जिम पीड़िता के गर्भवती होने का पता चलते ही अपने निवास से फरार होकर पश्चिम बंगाल चला गया। वह जयपुर वापस नहीं आकर बीकानेर में टैंट का कार्य करने लग गया। मुल्जिम के नम्बरों का तकनीकी सहायता से संभावित स्थानों पर दबिश देकर नोखा रोड बीकानेर से मुल्जिम राजेश खान को गिरफ्तार कर लिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
23 Apr 2025 18:56:37
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर जिले के पटवारी हल्का चक नम्बर 3 के पटवारी तुलाराम को एक...
Comment List