रामगंज में फब्तियों से भड़का विवाद : पथराव में तब्दील, सात लोग हिरासत में
पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
रामगंज थाना इलाके के बाबू का टीबा क्षेत्र में शनिवार देर शाम उस समय तनाव फैल गया जब एक महिला पर फब्तियां कसने को लेकर विवाद पथराव में बदल गया
जयपुर। रामगंज थाना इलाके के बाबू का टीबा क्षेत्र में शनिवार देर शाम उस समय तनाव फैल गया जब एक महिला पर फब्तियां कसने को लेकर विवाद पथराव में बदल गया। शरारती तत्वों की हरकत पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। सूचना पर रामगंज सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना उस समय शुरू हुई जब एक महिला क्षेत्र से गुजर रही थी। तभी वहां मौजूद कुछ युवकों ने उस पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। विरोध होने पर मामला बढ़ गया और मारपीट में बदल गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया, जिसमें दो कार और तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थिति को देखते हुए देर रात तक इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Comment List