श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा से होगी शुरुआत, विविध प्रसंगों का भावपूर्ण होगा वर्णन
जयपुर में प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा
विश्व मंगलम् सेवा संस्थान एवं श्री राधा कृष्ण भागवत समिति के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 13 जुलाई तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर। विश्व मंगलम् सेवा संस्थान एवं श्री राधा कृष्ण भागवत समिति के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 13 जुलाई तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन खण्डेलवाल वैश्य महासभा भवन (ए.आर.जी. ऑडिटोरियम), राजस्थान पुलिस अकादमी रोड, पानीपेच चौराहा, जयपुर में प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा।
कथा वाचन प्रख्यात कथा वाचक पं. मदन मोहन महाराज द्वारा किया जाएगा, जो अपनी मधुर वाणी से श्रीमद्भागवत के विविध प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन करेंगे। आयोजन के संयोजक गिर्राज प्रसाद माणकबोहरा एवं सह-संयोजक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर कई संत-महंत, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
7 जुलाई को सुबह 9 बजे सीताराम मंदिर, नेहरू नगर से भव्य कलश यात्रा के साथ कथा महोत्सव का शुभारंभ होगा। यात्रा बैंड-बाजों और श्रद्धालुजनों की आस्था के साथ कथा स्थल तक पहुंचेगी। प्रत्येक दिन विशिष्ट प्रसंगों की प्रस्तुति की जाएगी, जिसमें गजेन्द्र मोक्ष, प्रह्लाद चरित्र, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गोवर्धन लीला सहित रासपंचाध्यायी प्रमुख हैं।
10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव विशेष पूजन और संत-वंदन के साथ मनाया जाएगा। जयपुरवासियों से अधिकाधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया गया है।
Comment List