सिन्दूर हमारी संस्कृति और सम्मान, हमारी सेना ने आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया : भजनलाल
सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने नारी शौर्य दुनिया को दिखाया
सीएम शर्मा ने कहा सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
जयपुर। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाक में आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के बाद सेना के सम्मान ने महिलाओं ने मंगलवार को शहर में सिन्दूर यात्रा का आयोजन किया। यात्रा हवामहल से बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ तक निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। सीएम भजनलाल शर्मा अपनी धर्मपत्नी गीता शर्मा के साथ पहुंचे। डिप्टी सीएम दिया कुमारी, सांसद मंजू शर्मा सहित कई भाजपा नेता भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सिंदूर हमारी बहनों के माथे की शोभा होने के साथ ही हमारी संस्कृति, परम्परा और सम्मान है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया। हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को भारत की ताकत का अहसास भी कराया। यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की गाथा जन-जन तक पहुंचेगी।
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंकवादियों को कल्पना से परे सजा दी जाएगी और इसके चंद ही दिनों बाद हमारी सेना और वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में आतंक के अड्डों पर करारा प्रहार किया। देश की जांबाज बेटियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि कैसे हमारी सेना ने विश्व के सामने भारत की सैन्य ताकत और नारी शक्ति का परचम लहराया। भारत की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। जब दुश्मन ने हमारी बहनों का सिंदूर छीनने की हरकत की तो देश की इन जांबाज बेटियों ने दुश्मन को कड़ा संदेश दिया। यात्र के दौरान जगह-जगह आमजन ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने नारी शौर्य दुनिया को दिखाया
यात्रा में सीएम की पत्नी भी महिलाओं के साथ तिरंगा लेकर पैदल चलीं। उन्होंने माताओं और बहनों के जोश और देशभक्ति की भावना की सराहना करते हुए कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसे उदाहरणों ने नारी शक्ति के शौर्य और देशभक्ति को न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के सामने गौरवपूर्ण ढंग से पेश किया। ऐसी यात्राएं समाज में जागरूकता लाने के साथ साथ महिलाओं की भूमिका को सम्मान और प्रेरणा प्रदान करती हैं।
मानसरोवर में भी सीएम तिरंगा लेकर पैदल चले
मानसरोवर में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन एसएफएस कॉलोनी से मध्यम मार्ग से मानसरोवर प्लाजा तक किया गया। सीएम भजनलाल शर्मा यहां भी कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा हाथ में लेकर पैदल चले। लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की। देशभक्ति के गीत चलाए गए और सेना के सम्मान में नारे लगा गए। सीएम भजनलाल ने कहा कि मोदी सरकार के नए भारत में हमारी सेना दुश्मन को उसके घर में घुसकर धूल चटाती है। सेना ने पहलगाम में धर्म पूछकर बहनों का सुहाग उजाड़ने वाले आंतकियों पर करारा प्रहार किया और उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सीएम शर्मा ने कहा सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
Comment List