एसओजी ने ईओ और आरओ भर्ती परीक्षा में तीन आरोपियों को पकड़ा
नकल प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
तीनों से पूछताछ कर टीम नेटवर्क का पता लगा रही है।
जयपुर। एसओजी ने ईओ और आरओ नकल प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ कर टीम नेटवर्क का पता लगा रही है। एडीजी एटीएस एसओजी वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दीपक प्रजापत (24) निवासी खजवाना कुचेरा नागौर, रामप्रकाश जाट (26) निवासी चांदावता कुचेरा नागौर और विकेश कुमार मान (28) वार्ड नम्बर-11 जोटों का बास मलकीसर छोटा लूणकरणसर बीकानेर का रहने वाला है। रामप्रकाश फि लहाल पोक्सो कोर्ट उदयरपुर में द्वितीय श्रेणी क्लर्क है, बल्कि विकेश लिपिक ग्रेड द्वितीय डीजे कोर्ट जालौर में था। तीनों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए चार दिन के रिमाण्ड पर लिया है।
ये था मामला :
एसओजी के अनुसार आरोपी दीपक प्रजापत ने ईओ, आरओ परीक्षा नकल गैंग से सांठ-गांठ कर ब्लूटुथ से नकल करके पास की थी। गिरोह का मास्टर माइण्ड पोरव कालेर और तुलछाराम कालेर था। उक्त प्रकरण में अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों से पूछताछ कर परीक्षा धांधली का पता लगाया जा रहा है।
Comment List