पूर्णिमा यूनिवर्सिटी : डिजिटल युग में बदलती स्टोरी टेलिंग शैली पर चर्चा, ‘फैक्ट्स एंड फ्रेम्स विजुअल एंड डिजिटल स्टोरी टेलिंग’ विषय पर विशेष सेशन
सेशन में स्टूडेंट्स की उत्साहपूर्वक भागीदारी रही
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में ‘फैक्ट्स एंड फ्रेम्स विजुअल एंड डिजिटल स्टोरी टेलिंग’ विषय पर विशेष सेशन आयोजित हुआ।
जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में ‘फैक्ट्स एंड फ्रेम्स विजुअल एंड डिजिटल स्टोरी टेलिंग’ विषय पर विशेष सेशन आयोजित हुआ। सेशन के मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय पत्रकार एवं मीडिया विशेषज्ञ डॉ. डेविड डंकले गाइमा ने जर्नलिज्म एनीमेशन और गेम डिजाइन के स्टूडेंट्स से संवाद करते हुए डिजिटल युग में बदलती हुई स्टोरी टेलिंग की शैली पर प्रकाश डाला।
सेशन फैकल्टी ऑफ डिजाइन एंड आर्ट्स तथा फैकल्टी ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. आस्था सक्सेना ने मुख्य वक्ता डॉ. डेविड का स्वागत किया। डॉ. डेविड ने मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन और केस स्टडी के माध्यम से बताया कि एआई, एथिक्स और क्रॉस प्लेटफॉर्म कंटेंट आज के मीडिया परिदृश्य को किस प्रकार प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में मीडिया की जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई हैं। सच्चाई को किस रूप में प्रस्तुत किया जाए, यह केवल तकनीकी नहीं बल्कि नैतिक निर्णय भी होता है। सेशन में स्टूडेंट्स की उत्साहपूर्वक भागीदारी रही और उन्होंने विशेषज्ञ वक्ता से संवादात्मक शैली में सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।

Comment List