ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई : 1 से 11 जुलाई तक जयपुर आरटीओ प्रथम ने किए सर्वाधिक चालान
जयपुर आरटीओ प्रथम ने सबसे अधिक 1973 चालान किए
सड़क एवं परिवहन विभाग की सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 1 से 11 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया
जयपुर। सड़क एवं परिवहन विभाग की सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 1 से 11 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रदेशभर में आरटीओ अधिकारियों द्वारा व्यापक कार्रवाई की गई। जयपुर आरटीओ प्रथम ने सबसे अधिक 1973 चालान किए, जिनमें 256 ओवरलोड चालान शामिल हैं। वहीं, आरटीओ द्वितीय ने 1182 चालान किए, जिनमें 251 ओवरलोड चालान रहे।
अजमेर आरटीओ ने सर्वाधिक 2199 चालान किए, लेकिन ओवरलोड के केवल 169 प्रकरण सामने आए। कोटा रीजन में ओवरलोड के सबसे कम 17 चालान दर्ज हुए। विशेषज्ञों के अनुसार, जयपुर आरटीओ प्रथम के पास प्रदेश में सबसे अधिक परिवहन उड़नदस्ते हैं, जिससे कार्रवाई की संख्या भी अधिक रही। अन्य आरटीओ में उड़नदस्तों की संख्या सीमित होने के कारण चालानों में अंतर दिखा।

Comment List