हाथ में फास्टैग दिखाने वालों पर सख्ती : नकदी पर दोगुने टोल में मिलेगी राहत, लूज फास्टैग यूजर्स पर एनएचएआई ने बढ़ाई सख्ती
टोल कंपनियां एनएचएआई को सूचना भेज रही है
। वहीं दूसरी ओर लूज फास्टैग यूजर्स पर एनएचएआई ने सख्ती बढ़ा दी है। हर दिन ऐसे लूजर फास्टैग को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। इसके लिए टोल कंपनियां एनएचएआई को सूचना भेज रही है।
जयपुर। फास्टैग सिस्टम को और पारदर्शी बनाने के लिए 2 बड़े बदलावों पर फोकस किया जा रहा है। एक तरफ 15 नवंबर से यूपीआई पेमेंट सिस्टम लागू करने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी ओर लूज फास्टैग यूजर्स पर एनएचएआई ने सख्ती बढ़ा दी है। हर दिन ऐसे लूजर फास्टैग को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। इसके लिए टोल कंपनियां एनएचएआई को सूचना भेज रही है।
लूज फास्टैग पर लगाम
एनएचएआई ने फास्टैग के दुरुपयोग को रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि लूज फास्टैग सिस्टम को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। तीन माह पहले शुरू की गई इस सख्ती के अब परिणाम सामने आने लगे है। एनएचएआई का मानना है कि कुछ यूजर्स एक ही टैग को कई गाड़ियों में इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं, जिससे डेटा मिसमैच और टोल सिस्टम में गड़बड़ी होती है।
फास्टैग से जुड़ी अहम जानकारी
सालाना पास की कीमत- 3000 रुपए (200 टोल क्रॉसिंग)
उपलब्ध बैंक- एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस, कोटक
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म- पेटीएम, एमेजोन, गूगल पे
जरुरी दस्तावेज- आईडी प्रूफ और वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड

Comment List