विषय विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों को दी जाए पॉलिक्लीनिक में नियुक्ति : डॉ. समित
डॉक्टरों को पाली क्लीनिकों में नियुक्त करने के निर्देश
उन्होंने जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह संबंधित जिले की संस्थाओं में विभागीय कार्मिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।
जयपुर। पशुपालन, गोपालन और मत्स्य विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के पशुपालाकों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विषय विशेषज्ञ पशु चिकित्सा अधिकारियों को पॉलिक्लीनिक में नियुक्त किया जाए। पशुधन भवन के सभागार में पशुपालन विभाग की समीक्षा के लिए सोमवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शर्मा ने सेक्स सॉर्टेड सीमन, मंगला पशु बीमा योजना, भारत पशुधन एप, नि:शुल्क आरोग्य योजना तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए क्लीनिकल विषयों जैसे मेडिसिन, सर्जरी एवं गायनोलॉजिकल डॉक्टरों को पाली क्लीनिकों में नियुक्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह संबंधित जिले की संस्थाओं में विभागीय कार्मिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करना चाहिए। उन्होंने विभाग में अकर्मण्यता और कदाचार रोकने के लिए परिपत्र जारी करने के निर्देश भी दिए। डॉ. शर्मा ने मंगला पशु बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजना के तहत जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्रों और बीमा कार्य के टारगेट को समय पर पूरा कर पशुपालकों को योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

Comment List