आयकर छापों में मिला सौ करोड़ का संदेहास्पद दान : राजनीतिक दलों को फर्जी चंदे की रसीदों का भी मिला रिकॉर्ड
दो राजनीतिक दलों के ठिकानों पर भी की गई कार्रवाई
राजस्थान की अन्वेषण शाखा के अधिकारी दोनों ही दलों के महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कार्रवाई कर रहे हैं।
जयपुर। राजनीतिक दलों को चंदे, फर्जी चिकित्सा खर्च, बच्चों की फर्जी ट्यूशन फीस, मकान किराया आदि की रसीदों से आयकर छूट के फर्जीवाड़े मामले में आयकर विभाग के हाथ बड़े सुराग लगे हैं। आयकर में छूट का फर्जी दावा करने वालों पर आयकर विभाग ने राजस्थान सहित देशभर में शिकंजा कस दिया है। इसके तहत सोमवार को की गई छापेमारी की कार्रवाई में अब तक विभाग को करीब 100 करोड़ रुपए का संदेहास्पद दान का रिकॉर्ड मिला है। वहीं राजनीतिक दलों को दिखाए गए फर्जी चंदे की रसीदों का भी रिकॉर्ड मिला है। आयकर जांच में पता चला है कि मामूली कमीशन पर कर सलाहकार आयकर छूट के लिए रसीदें उपलब्ध कराते थे। करीब 3 से 5 फीसदी कमीशन पर यह दान की रसीदें आसानी से मिल जाया करती हैं। आयकर विभाग ने दो राजनीतिक दलों के ठिकानों पर भी इस संबंध में छापे मारे हैं। मध्य प्रदेश की भारतीय सामाजिक पार्टी और महाराष्ट्र की युवा भारत आत्मनिर्भर दल के ठिकानों पर यह छापेमारी की गई है।
राजस्थान की अन्वेषण शाखा के अधिकारी दोनों ही दलों के महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कार्रवाई कर रहे हैं। दोनों पार्टियों के बैंक खातों में विभाग को मामूली बैलेंस मिला है। राजस्थान के अनेक लोगों ने इन दोनों ही पार्टियों को काफी चंदा दिया है। इस कड़ी में प्रदेश में भी राजधानी जयपुर सहित 7 शहरों में 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जयपुर में सांगानेर के प्रतापनगर हल्दीघाटी स्थित आनन्द प्राइम बिल्डिंग में भी इस संबंध में कार्रवाई की गई है। यहां अरुण कुमार जैन की णमोकार सर्विसेज पर छापे मारे गए हैं। फिलहाल विभाग की कार्रवाई जारी है।

Comment List