देशभक्ति और देश की वर्दी के प्रति मुझे एक खास लगाव : सुनील शेट्टी
मैं कभी सीनियर-जूनियर का अंतर नहीं देखता
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का कहना है कि देशभक्ति और देश की वर्दी के प्रति मुझे एक खास लगाव है।
जयपुर। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का कहना है कि देशभक्ति और देश की वर्दी के प्रति मुझे एक खास लगाव है। जब भी मैं इस तरह की कहानियां सुनता हूं, मेरे अंदर एक अलग ऊर्जा जागती है। यह फिल्म दर्शकों को भी वैसा ही अनुभव कराएगी। गुजरात की बात करें तो हम अक्सर वहां के व्यापार और परिवार-प्रधान संस्कृति के बारे में सोचते हैं, लेकिन वहां के वीर योद्धाओं की कहानियां अनसुनी रह जाती हैं। केसरी वीर उन गुमनाम नायकों को सामने लाने की एक कोशिश है। सुनील शेट्टी रविवार को हाल ही में रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्म केसरी वीर के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से रूबरू हुए। सुनील शेट्टी ने कहा कि एक भक्त चाहे वह शिव का भक्त हो, बेटी का भक्त हो या देश का भक्त वीरता के भाव से लैस हो जाता है। जब एक बाप अपनी बेटी का भक्त होता है, तो उससे बड़ा और ताकतवर इंसान कोई हो ही नहीं सकता। ये तीनों भावनाएं मेरे किरदार की खूबसूरती हैं। उस समय मुगलों को भी समझ आ गया था कि ऐसे भक्तों से लड़ना असंभव है। उनकी यह बात दर्शकों में देशभक्ति और पारिवारिक मूल्यों के प्रति गहरे भाव को जगाने वाली थी।
उन्होंने अपने सह-कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं कभी सीनियर-जूनियर का अंतर नहीं देखता। मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि हर कलाकार अपनी पूरी मेहनत और लगन से काम करे। यह फिल्म 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर पर हुए आक्रमण की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें गुजरात के उन वीर योद्धाओं की कहानी है, जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस दौरान फिल्म की अन्य स्टारकास्ट भी मौजूद रही।

Comment List