प्राइवेट अस्पतालों से वार्ता सफल : सरकार की आरजीएचएस स्कीम में कैशलेस इलाज करेंगे
जल्द होगा भुगतान, सीजीएचएस स्कीम की तर्ज पर इलाज की रेट्स रिवाइज्ड होगी
लाभार्थियों को बेहतर सेवाएं मिलें और सभी हितधारक संतुष्ट रहें, इसके लिए योजना में आवश्यकतानुसार बदलाव किए जा रहे हैं।
जयपुर। सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स के इलाज की आरजीएचएस स्कीम के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों ने बुधवार दोपहर से फिर कैशलेस इलाज की सेवाएं शुरू कर दी है। चिकित्सा विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ सहित अन्य अधिकारियों और प्राइवेट अस्पताल प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद प्राइवेट अस्पतालों ने यह फैसला किया है। गायत्री राठौड़ ने बताया कि वार्ता में विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी है। इसके बाद अस्पतालों ने तत्काल प्रभाव से आरजीएचएस योजना में कैशलेस इलाज शुरू कर दिया है।
लाभार्थियों को बेहतर सेवाएं मिलें और सभी हितधारक संतुष्ट रहें, इसके लिए योजना में आवश्यकतानुसार बदलाव किए जा रहे हैं। राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के सीईओ हरजी लाल अटल ने बताया कि वार्ता के दौरान बकाया भुगतान प्रक्रिया को तेज करने और आरजीएचएस दरों को सीजीएचएस के अनुरूप संशोधित करने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि योजना के विभिन्न प्रावधानों की समीक्षा के लिए एक संयुक्त समिति गठित की गई है, जिसमें अस्पताल प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।

Comment List