PM किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को, राजस्थान के किसानों को मिलेगा डबल इंजन सरकार का लाभ
किसानों को कुल 8,000 रुपए सालाना की सम्मान निधि मिल रही
वहीं, राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से इस सहायता राशि में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
जयपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आगामी 2 अगस्त को जारी की जाएगी। वर्तमान में राजस्थान में इस योजना के तहत 76,26,641 किसान रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 76,18,992 किसानों के बैंक खातों में यह किस्त सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार प्रति किसान प्रति वर्ष 6,000 रुपए की सहायता राशि देती है। वहीं, राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से इस सहायता राशि में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
अब राजस्थान के किसानों को कुल 8,000 रुपए सालाना की सम्मान निधि मिल रही है, जिससे उन्हें ‘डबल इंजन’ सरकार का सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार का कहना है कि यह राशि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और खेती-किसानी के लिए आवश्यक संसाधनों में सहयोग देने में सहायक सिद्ध हो रही है। किसानों के खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर होने से पारदर्शिता और विश्वसनीयता भी बढ़ी है।

Comment List