परिवर्तन की शुरुआत हमारे भीतर से : आध्यात्मिक संध्या 'इग्नाइटिंग परपस विथ जया किशोरी जी’ का आयोजन
ग्रामीण विकास को नया आयाम देने का प्रयास
चेयरपर्सन डॉ.रिम्मी शेखावत की ओर से जया किशोरी के साथ एक सार्थक संवाद सत्र हुआ।
जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर की चेयरपर्सन डॉ.रिम्मी शेखावत के नेतृत्व में एक प्रेरणादायी और आध्यात्मिक संध्या इग्नाइटिंग परपस विथ जया किशोरी जी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण, आध्यात्मिक उन्नति और सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य को समर्पित रहा। फिक्की फ्लो जयपुर के ग्रामीण एवं आजीविका पहल फ्लो विकसित ग्राम की शुरुआत की गई, जो डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास के माध्यम से ग्रामीण विकास को नया आयाम देने का प्रयास है। इस पहल के अंतर्गत कांसेड़ा और राजोद गांवों को मॉडल क्लस्टर के रूप में चयनित किया गया है। इन गांवों की 40 महिलाओं और उनके सरपंच का सम्मान फ्लो जयपुर की संस्थापक नीता बूचरा, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान चेयरपर्सन डॉ.रिम्मी शेखावत ने किया।
इस संध्या की मुख्य आकर्षण जया किशोरी रहीं। इनका विशेष वीडियो के माध्यम से परिचय कराया गया। इस अवसर पर किशोरी ने हर आयु वर्ग को अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करने अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में चलाने के लिए प्रेरित किया। उनके संदेश ने स्पष्ट किया कि परिवर्तन की शुरुआत हमारे भीतर से ही होती है। फिक्की फ्लो जयपुर की ओर से उन्हें हस्तनिर्मित उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
चेयरपर्सन डॉ.रिम्मी शेखावत की ओर से जया किशोरी के साथ एक सार्थक संवाद सत्र हुआ। जिसमें आध्यात्मिकता और सशक्तिकरण से जुड़े प्रश्नों का सरल और प्रभावी उत्तर मिले।
Comment List