मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का जताया आभार : कहा- जीएसटी के फैसले से आमजन और किसानों को मिलेगा लाभ
किसानों और गरीब वर्ग को भी सीधा लाभ
जीएसटी के फैसले से व्यापारियों को भी राहत मिलेगी और राज्यों की आमदनी में पारदर्शिता आएगी।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी से जुड़े हालिया ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और आमजन के साथ-साथ किसानों और गरीब वर्ग को भी सीधा लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए काम कर रही है।
जीएसटी के फैसले से व्यापारियों को भी राहत मिलेगी और राज्यों की आमदनी में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस निर्णय से राजस्व संग्रह बढ़ेगा और राज्यों को विकास कार्यों के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध होंगे। शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए जा रहे निर्णयों को आमजन तक पहुंचाने और उनके क्रियान्वयन में पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रही है। उन्होंने जीएसटी सुधारों को “गरीब और किसान समर्थक” बताते हुए कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

Comment List