जयपुर के रैंप पर छलका आपणो राजस्थान का रंग, एलीट मिस राजस्थान में गांवों की बेटियों का ग्लैमर
एलीट मेंबर वर्षा अपनी मां के साथ रैंप पर उतरीं
मिस राजस्थान-2025 के जयपुर ऑडिशन का आयोजन रंगारंग। 500 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्शन। राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई युवतियों ने अपने रैंप वॉक, स्टाइल और जवाबों से जूरी को किया प्रभावित।
जयपुर। अजमेर रोड स्थित प्रतिष्ठा बैंकेट में रविवार को एलीट मिस राजस्थान-2025 के जयपुर ऑडिशन का आयोजन रंगारंग हुआ, जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई युवतियों ने अपने रैंप वॉक, स्टाइल और जवाबों से जूरी को प्रभावित किया। ऑडिशन के दौरान मंच पर जहां जयपुर की प्रतिभाओं ने जलवा बिखेरा, वहीं कोटा, बारां, ब्यावर और सांभर जैसे छोटे शहरों तथा गांवों से आई प्रतिभागियों ने भी अपने आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया।
एलीट मेंबर वर्षा अपनी मां के साथ रैंप पर उतरीं। वर्षा ने बताया कि एलीट से जुड़ने के बाद उन्होंने आत्मनिर्भरता की नई राह पाई है। शो के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि प्रतिभागियों का उत्साह देखते हुए जयपुर में एक और ऑडिशन आयोजित किया जाएगा।

Comment List