गिरोह ने लीक हुए पेपर को 25 से 30 लाख रुपए में बेचा था : पूछताछ में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
राइटिंग के सैम्पल एफएसएल जांच के लिए भेजे
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपितों ने जुलाई 2022 की परीक्षा में अर्थशास्त्र विषय का लीप प्रश्नपत्र पढ़ा था।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की गिरफ्त में चल रहे अर्थशास्त्र के चार प्राध्यापकों से हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। परीक्षा से पहले लीक हुए पेपर को अन्य गिरोह के लोग भी 25 से 30 लाख रुपए लेकर ऊंचे दामों में बेच रहे थे। अब एसओजी अन्य गैंग के संदिग्ध बदमाशों की पहचान कर दबिश देने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चारों प्राध्यापकों से हुई पूछताछ में सामने आया कि भर्ती परीक्षा के दौरान प्रदेश भर में आधा दर्जन पेपर लीक गैंग सक्रिय थीं, इनके पास अन्य विषयों के भी लीक पेपर थे। जिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देकर प्राध्यापक चयनित हुए हैं, उन परीक्षा केंद्र पर आरोपियों से मौका तस्दीक कराई जाएगी। इसके अलावा गिरफ्तार प्राध्यापकों की राइटिंग के सैम्पल एफएसएल जांच के लिए भेजे जाएंगे।
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपितों ने जुलाई 2022 की परीक्षा में अर्थशास्त्र विषय का लीप प्रश्नपत्र पढ़ा था। रोशन व वैदेही ने जयपुर, जबकि ओमप्रकाश व पदमा ने जोधपुर में परीक्षा से पूर्व ही पेपर प्राप्त कर उसकी तैयारी की थी। इनकी गिरफ्तारी 11-12 जुलाई 2025 को जयपुर और जोधपुर में हुई। अब तक 14 संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है और जांच जारी है। चारों अभियुक्तों को 18 जुलाई तक रिमांड पर रखा गया है।

Comment List