शहर में पानी की मांग में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी : भीषण गर्मी ने बढ़ाई जयपुर की प्यास पानी की सप्लाई दो करोड़ लीटर बढ़ाई
पिछले 50 दिनों में एक हजार से ज्यादा शिकायतें
इन दिनों गर्मी के रूप में आसमान से बरस रही आग के कारण आमजन कूलर, एसी का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं।
जयपुर। राजधानी जयपुर में भीषण गर्मी के बीच पेयजल व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। शहर की कई कॉलोनियों में पेयजल किल्लत की शिकायतें सामने आने लगी हैं। अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ ही पानी की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। वहीं मांग के अनुपात में पानी नहीं मिलने से आमजन परेशान है। शहर के अंतिम छोर वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को इन दिनों पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
प्रेशर कम आने की शिकायतें तेजी से बढ़ रही
सप्लाई के दौरान प्रेशर कम आने की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में जलदाय विभाग ने शहर में हो रही बीसलपुर परियोजना से सप्लाई को दो करोड़ लीटर और बढ़ा दिया है। इसके बाद अब शहर में बीसलपुर परियोजना से 575 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है। हालांकि सप्लाई बढ़ाने के बावजूद शहर में अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बाहरी इलाकों और कच्ची बस्तियों में पेयजल किल्लत को लेकर ज्यादा परेशानी है। हालांकि विभाग का दावा है कि शहर में मांग के अनुपात में सप्लाई पर्याप्त है और समय-समय पर इसे बढ़ाया जा रहा है।
हकीकत बयां करता कंट्रोल रूम
जलदाय विभाग के जिला कंट्रोल रूम में पिछले 50 दिनों में एक हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से करीब 750 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। इन शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें कम दबाव से पानी आना, लीकेज, पाइप लाइन नहीं होने, अवैध कनेक्शन व बूस्टर की आ रही हैं। इसमें भी ज्यादा शिकायतें शहर के दक्षिण क्षेत्र से सामने आई हैं।
बिजली तंत्र के उड़े फ्यूज हो रही बिजली कटौती
राजधानी जयपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली तंत्र भी गड़बड़ा गया है। इन दिनों गर्मी के रूप में आसमान से बरस रही आग के कारण आमजन कूलर, एसी का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं। यही वजह है कि बिजली की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस डिमांड के अनुपात में शहर का बिजली तंत्र लोड नहीं झेल पा रहा है। इसके कारण शहर में बार-बार बिजली गुल होने और ट्रिपिंग की शिकायतें दोगुनी हो गई हैं। दोपहर 12 से 3 बजे और शाम 8 से रात दो बजे के बीच पीक ऑवर्स में बिजली गुल होने की शिकायतें कॉल सेंटर पर सबसे ज्यादा आ रही हैं। शहर के जगतपुरा, प्रतापनगर, सांगानेर, झोटवाड़ा, मानसरोवर सहित बाहरी इलाकों में बिजली गुल की शिकायतें दोगुनी हो गई हैं। पीक ऑवर्स में एसी-कूलर सहित अन्य बिजली उपकरण चलते ही बिजली का लोड बढ़ने लगता है। इसके चलते ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ जाते हैं। इससे कॉलोनियां अंधेरे में डूबने लगती हैं। नतीजा दिन में कई बार और रात में भी बार-बार बिजली गुल हो जाती है।

Comment List