जंतर-मंतर के यंत्र का होगा एक्स रे : पता लगाया जा सके कि अंदर कोई दरार या गैप तो नहीं, देश और विदेश के विशेषज्ञों की देखरेख में होगा कार्य
सीजन में इनकी संख्या 6 से 10 हजार के बीच पहुंच जाती है
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र की ओर से एक तीन दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इसके तहत नाड़ीवलय यंत्र से कंजर्वेशन कार्य की शुरूआत की जा सकती है।
जयपुर। यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल जंतर-मंतर स्मारक के यंत्र अपनी सटीक गणना के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। यहां करीब 18 यंत्र हैं, जो अपनी विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं। अब जल्द ही स्मारक के यंत्रों का हाइटेक उपकरणों की मदद से कंजर्वेशन कार्य कराया जाएगा। इसके लिए देश और विदेश के एक्सपर्ट्स की सलाह ली जाएगी। पुरातत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त में नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र की ओर से एक तीन दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इसके तहत नाड़ीवलय यंत्र से कंजर्वेशन कार्य की शुरूआत की जा सकती है। इस समय एवरेज 3 से 4 हजार पर्यटक रोजाना स्मारक भ्रमण के लिए आ रहे हैं। वहीं सीजन में इनकी संख्या 6 से 10 हजार के बीच पहुंच जाती है।
कलर एक्स रे मशीन सहित अन्य उपकरणों से होगी जांच
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार देश और विदेशों से आने वाले एक्सपर्ट्स जंतर-मंतर में सबसे पहले नाड़ी वलय यंत्र का कंजर्वेशन करेंगे। इसके लिए कलर एक्स रे मशीन से यंत्र की स्कैनिंग की जाएगी। ताकि यंत्र के अंदर कोई दरार, गैप या खालीपन हो तो उसे डिटेक्ट कर उसे ठीक किया जा सके। इस कार्य के लिए एक्स रे सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ली जाएगी।
अगस्त में नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्टÑीय कला केन्द्र की ओर से कार्यशाला आयोजित करने की कवायद की जा रही है। इसके तहत यहां सबसे पहले एक यंत्र को आधुनिक तकनीक और उपकरणों से स्कैन कर उसकी स्थिति का पता लगाकर कंजर्वेशन कार्य करवाया जाएगा।
- डॉ.पंकज धरेन्द्र, निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग
निदेशालय स्तर पर इसके लिए कवायद की जा रही है। यहां जल्द ही एक कार्यशाला भी होगी। जिसमें देश और विदेश के एक्सपर्ट्स इसमें हिस्सा लेंगे। इस कार्यशाला के दौरान नाड़ी वलय यंत्र का कंजर्वेशन कार्य होगा। जिसमें हाइटैक उपकरणों की मदद ली जाएगी।
- प्रतिभा यादव, अधीक्षक, जंतर-मंतर स्मारक

Comment List