परवन परियोजना : झालावाड़ के डोलारा गांव की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को मिली मंजूरी, लगभग 110.21 हेक्टेयर भूमि के प्रभावितों का होगा पुनर्वास
बैठक में परियोजना से प्रभावित किसानों के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए निष्पक्ष निर्णय लिए गए
परवन सिंचाई परियोजना के तहत झालावाड़ जिले की खानपुर तहसील के डोलारा गांव की प्रभावित भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से स्वीकृति मिल गई है
जयपुर। परवन सिंचाई परियोजना के तहत झालावाड़ जिले की खानपुर तहसील के डोलारा गांव की प्रभावित भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से स्वीकृति मिल गई है। भूमि अधिग्रहण से जुड़ी ग्राम स्तरीय सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन रिपोर्ट व पुनर्वास योजना की समीक्षा के लिए गठित समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए "भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013" के तहत आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया। डोलारा गांव के लगभग 110.21 हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि इस अधिग्रहण प्रक्रिया के अंतर्गत आएगी। समिति ने ग्रामीणों की आपत्तियों पर विचार करते हुए मुआवजा, पुनर्वास सुविधाएं, आजीविका समर्थन और सामाजिक ढांचे के पुनर्निर्माण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की। बैठक में परियोजना से प्रभावित किसानों के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए निष्पक्ष निर्णय लिए गए। यह अधिग्रहण परवन सिंचाई परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Comment List