रक्षाबंधन के स्वागत में बाजार सजे, रंग-बिरंगी राखियों की रौनक
दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां लोगों का मन मोह रही
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है
जयपुर। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बाजार सजधज कर तैयार हो गए हैं और हर तरफ राखियों की चहल-पहल देखने को मिल रही है। दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां लोगों का मन मोह रही हैं। पारंपरिक राखियों के साथ-साथ इस बार बाजार में ट्रेंडी ब्रासलेट राखियों की भी धूम है, जिन पर भाइयों के नाम और शुभकामनाएं लिखी हुई हैं।
छोटे बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां, महिलाओं के लिए कंगन और कड़े जैसी राखियां और बुजुर्गों के लिए साधारण सादगीभरी राखियां बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं। ग्राहक अपनी पसंद की राखी खरीदने में व्यस्त हैं और दुकानदारों के चेहरे पर भी रक्षाबंधन के इस खास सीजन में बिक्री की बढ़ती रफ्तार से खुशी साफ नजर आ रही है।
सिर्फ राखियां ही नहीं, मिठाई की दुकानों पर भी खूब भीड़ देखी जा रही है। रक्षाबंधन पर बहनें भाई को राखी बांधने के साथ मिठाई खिलाती हैं, ऐसे में बाजार में रसगुल्ले, केसर बर्फी, लड्डू और मिल्क केक जैसी मिठाइयों की मांग भी काफी बढ़ गई है। साथ ही पूजन सामग्री जैसे नारियल, रोली, चावल और उपहारों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है।
कुल मिलाकर पूरा बाजार रक्षाबंधन के उल्लास में डूबा नजर आ रहा है। दुकानदारों को उम्मीद है कि यह त्योहार उनके व्यापार के लिए अच्छा साबित होगा। रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ राखी का नहीं, बल्कि रिश्तों की मिठास और प्यार की डोर को मजबूत करने का पर्व है, जिसे हर कोई उत्साह और श्रद्धा से मना रहा है।

Comment List