जयपुर देव फेस्टिवल : फिल्म अभिनेता देव आनंद की यादों में सजी सुरमयी महफिल, गीतों की प्रस्तुति ने बांधा समां
देशभक्ति गीत से हुई शुरुआत
देव आनंद की जयंती की पूर्व संध्या पर न्यू आतिश मार्केट स्थित एक होटल में जयपुर देव फेस्टिवल का 11वां संस्करण आयोजित हुआ।
जयपुर। हिंदी सिनेमा के एवरग्रीन स्टार देव आनंद की जयंती की पूर्व संध्या पर न्यू आतिश मार्केट स्थित एक होटल में जयपुर देव फेस्टिवल का 11वां संस्करण आयोजित हुआ। देव साहब के अद्वितीय अंदाज, मुस्कान और गीतों के सुरों ने श्रोताओं को बीते दौर की सुनहरी यादों में डूबो दिया। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन सोसायटी के संस्थापक रवि कामरा ने किया।
गीतों की प्रस्तुति ने बांधा समां :
अनिल जैन ने वहां कौन है तेरा... और ये दिल न होता बेचारा... से शुरुआत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने प्रिया बोथरा और ममता झा के साथ युगल गीतों की प्रस्तुतियां दीं। किशोर सराओगी ने तेरे मेरे सपने.. और फूलों के रंग से... जैसे गीतों से तालियां बटोरीं। उनकी प्रिया बोथरा और ममता झा संग जुगलबंदी ने कार्यक्रम में नया रंग भर दिया। बांसुरी पर मनोहर ने दिल आज शायर है... और माउथ ऑर्गन पर मनोज श्रीमाली ने दिल ने कहा हो तुम... पेश कर समां बांधा। राजकुमार लोता और नवनीत ने तेरा मेरा प्यार अमर... व की गल हैर कोई नहीं.. जैसे गीतों से महफिल को सुरमयी बनाया।
देशभक्ति गीत से हुई शुरुआत :
फेस्टिवल का आगाज देव आनंद की फिल्म प्रेम पुजारी के गीत प्रेम के पुजारी हम हैं.. से हुआ, जिसे भारतीय सेना को समर्पित किया गया। संस्था के सचिव अमिताभ जैन, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सह-सचिव सतिंदर सिंह और आर्ट डायरेक्टर सत्यजीत तालुकदार ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यमी सुरेश पोद्दार रहे।

Comment List