जनता ने किया मोदी पर भरोसा, हताश-निराश विपक्ष में दम नहीं : CM
एग्जिट पोल अनुमानों पर बोले सीएम भजनलाल
राजस्थान में लोकसभा सीटें जीतने के सवाल पर कहा कि हमने 2014 और 2019 में सभी 25 सीटें जीतीं और 2024 में भी हम सभी 25 सीटें जीतेंगे।
जयपुर। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल अनुमानों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि देश की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है,क्योंकि मोदी जो कहते हैं, वही करते हैं। शर्मा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी तरह हताश और निराश विपक्ष में कोई दम नहीं है। उनके गठबंधन को देखें तो दिल्ली में आप और कांग्रेस एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं और हरियाणा-पंजाब में अलग अलग चुनाव लड़ा।
बिजली संकट से जुड़े सवाल पर शर्मा ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ऐसे काम किए, जो जनता के हित में नहीं थे। जब बिजली दर साढ़े तीन रुपए के आसपास थी तो उन्होंने सितम्बर 2023 में बिजली उधार ली। उधार लौटाने का समय बिजली खपत का पीक सीजन मई, जून और जुलाई रखा। उनके एमओयू के हिसाब से हमें रोजाना 1.67 लाख यूनिट बिजली लौटानी पड़ रही है। इस बीच प्रदेश में भी बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। बिजली संकट के बीच भी हम जनता को बिजली आपूर्ति निश्चित करने में जुटे हुए हैं, चाहे बिजली महंगी मिल रही हो। हमने थर्मल प्लांट भी चालू किए हैं।
अंधकार युग से मिल रही मुक्ति
सीएम ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में राजस्थान को अंधकार युग से मुक्ति मिल रही है। शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि आज श्रीगंगानगर के टिब्बा क्षेत्र स्थित प्रभात नगर में हमारी सरकार ने 20 करोड़ रुपए से बनाए 132 केवी जीएसएस को चार्ज किया, जिससे भीषण गर्मी के इस मौसम में क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
प्रदेश की सभी 25 सीटें जीतेंगे
राजस्थान में लोकसभा सीटें जीतने के सवाल पर कहा कि हमने 2014 और 2019 में सभी 25 सीटें जीतीं और 2024 में भी हम सभी 25 सीटें जीतेंगे। शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता को भी पता है कि मोदी ने 2014 के बाद से देश में हर तरफ विकास किया है। वे सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारे के साथ चल रहे हैं।
Comment List