जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में एक और नया स्टेशन शामिल होगा
नए स्टेशन का निर्माण बी-2 बायपास और एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच किया जाएगा
जयपुर मेट्रो की हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टोंक रोड स्थित तारों की कूंट पर एक नया स्टेशन निर्मित किया जाएगा
जयपुर। जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में अब 36 की बजाय 37 स्टेशन बनाए जाएंगे। जयपुर मेट्रो की हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टोंक रोड स्थित तारों की कूंट पर एक नया स्टेशन निर्मित किया जाएगा। यह स्टेशन प्रस्तावित राजस्थान मंडपम और यूनिटी मॉल के नजदीक बनाया जाएगा।
नए स्टेशन का निर्माण बी-2 बायपास और एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच किया जाएगा। बी-2 बायपास स्टेशन से इसकी दूरी लगभग 550 मीटर और एयरपोर्ट स्टेशन से 1.1 किलोमीटर होगी। अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में यात्रियों की बढ़ती सुविधा और व्यावसायिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए नया स्टेशन जरूरी है।
जयपुर मेट्रो के सीएमडी वैभव गालरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए स्टेशन के लिए भूमि का प्रस्ताव जल्द तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जाए। इसके बाद इसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई डीपीआर में शामिल किया जाएगा। इस निर्णय के बाद दूसरे चरण की डीपीआर में संशोधन कर नए स्टेशन को जोड़ा जाएगा। मेट्रो विस्तार से टोंक रोड क्षेत्र के यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी और आसपास का व्यावसायिक विकास भी तेजी से होगा।

Comment List