कोहरे की चादर में लिपटा रहा प्रदेश
मौसम विभाग ने नौ जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इसमें अलवर, भरतपुर, बूंदी, करौली, कोटा, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिला शामिल हैं।
ब्यूरो/ नवज्योति, जयपुर। राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहता है। कोहरे की अधिकता के चलते दृश्यता भी काफी कम हो गई है। बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में सुबह करीब 11 बजे के बाद ही कोहरा छट पाया। शाम ढलने के साथ ही फिर से सर्दी ने अपना असर दिखाया। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 20.4 और रात का तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं लोग अब शाम ढलने के साथ ही घरों के बाहर अलाव जलाकर बैठे रहते हैं।
पहाड़ों से आई हवाओं ने धुजाया
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी और वहां से आ रही हवाओं से सर्दी चरम पर है। लोग शाम ढलने के साथ ही घरों में कैद हो जाते हैं। हालांकि रविवार को साल का आखिरी दिन होने के कारण लोग इसका आनंद उठाने के लिए घरों से बाहर निकले, लेकिन वे भी कपड़ों से पूरी तरह लदे हुए थे। मौसम विभाग का अनुमान है कि कोहरे का दौर आगामी 3-4 दिनों तक जारी रहेगा। प्रदेश में आगामी 48 घंटों में राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं अति घना कोहरा की संभावना जताई गई है।
कहां कितना रहा रात का तापमान
अजमेर में 12.9, भीलवाड़ा में 11.0, टोंक में 9.3, अलवर में 5.8, पिलानी में 9.0, सीकर में 5.0, चित्तौड़गढ़ में 9.6, उदयपुर में 11.5, बाड़मेर में 10.2, जैसलमेर में 7.0, फलौदी में 8.8, बीकानेर में 7.0, चूरू में 9.5, श्रीगंगानगर में 8.2, धौलपुर में 8.9, सिरोही में 7.2, फतेहपुर में 7.6 और करौली में 7.6 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया।
नौ जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने नौ जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इसमें अलवर, भरतपुर, बूंदी, करौली, कोटा, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिला शामिल हैं।

Comment List