फोन टैपिंग मामले में सदन में हुआ हंगामा : जवाहर सिंह बेढम और टीकारम जूली में बहसबाजी, जूली ने कहा- किरोड़ी लाल ने गलत आरोप लगाए है तो सरकार उन पर कार्रवाई करें
सरकार ने किरोड़ी लाल मीणा का फोन टेप नहीं किया : बेढम
विधानसभा में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टेपिंग मामले को लेकर हंगामा हुआ
जयपुर। विधानसभा में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टेपिंग मामले को लेकर हंगामा हुआ। शून्यकाल में सरकार के जवाब पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया। वहीं मंत्री संजय शर्मा ने पूर्व सरकार में फोन टेपिंग को लेकर अशोक गहलोत और लोकेश शर्मा का फोटो लगी तख्ती लहराई। इस पर स्पीकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में ये बर्दाश्त नहीं करूंगा।
स्पीकर ने पूर्व की व्यवस्था के तहत शून्यकाल में सरकार को किरोड़ी लाल मीणा के फोन टेपिंग मामले में जवाब देने की व्यवस्था दी। इस पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सरकार ने किरोड़ी लाल मीणा का कोई फोन टेप नहीं किया है, वे खुद भी यह बात कह चुके है। फोन टेप करने की भारत सरकार के निर्धारित कानून के तहत नियम प्रक्रिया बनी हुई है। इसमें गृह विभाग के एसीएस उसके प्राधिकारी होते हैं जिनकी अनुमति के बिना कोई फोन टेप नहीं हो सकता। इसके साथ ही मॉनिटरिंग के लिए सीएस की अध्यक्षता में कमेटी बनी है जो हर 2 माह में ऐसे इश्यूज को रिव्यू करती है, लेकिन मैं सदन में दावे के साथ कहता हूं कि किरोड़ी लाल मीणा का कोई फोन टेप नहीं किया गया है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने जो आरोप लगाए हैं, उसे इस तरह के आरोप राइजिंग राजस्थान सबमिट के दौरान भी लगाए थे, बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस दिया और नोटिस में उन्होंने यह बात स्वीकार की है कि मेरे पास इसका इनपुट है कि मेरा फोन टेप हो रहा है।
ऐसे में अगर मंत्री गलत आरोप लगा रहे हैं तो सरकार उन पर कार्यवाही करें। इस पर सदन में हंगामा हुआ। जूली ने कहा कि सरकार के जवाब से हम असंतुष्ट है, इसलिए सदन से बहिर्गमन करते है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बिना तथ्यों के साथ सदन को एक दिन बाधित रखा ऐसे उन पर भी आसान की ओर से कार्रवाई की जानी चाहिए।
Comment List