बच्चे का अपहरण करने वाली महिला गिरफ्तार : पुलिस को सकुशल मिला बच्चा, रेलवे स्टेशन के पास कचरा बीनने का करती है काम
बच्चे के अपहरण का षड्यंत्र रचा
प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपिता के बच्चे नहीं होने के कारण वारदात को अंजाम दिया गया।
जयपुर। सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेलवे स्टेशन के पास से मां की बगल में सो रहे बालक को किडनेप करने वाली महिला को नागौर के नांवा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बच्चा सकुशल मिला। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान मीणा ने बताया कि अरोपिता रेखा देवी कोतवाली, नीमका थाना सीकर हाल कच्ची बस्ती कठपुतली कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपिता के बच्चे नहीं होने के कारण वारदात को अंजाम दिया गया।
वह रेलवे स्टेशन के पास कचरा बीनने का काम करती है। इसी दौरान परिवादिया के सम्पर्क में आई और उसके बारे में करीब से जानकारी हासिल कर ली कि वह जयपुर में अकेली रहती है। मध्यप्रदेश के गुना से पति से परेशान होकर जयपुर काम की तलाश में आ गई, जो हसनपुरा पुलिया के नीचे फुटपाथ पर रहती है। यहां इसका कोई जानपहचान वाला भी नहीं है। वह पीड़िता के हर परिस्थिति को जानती थी। इन्हीं सब का फायदा उठाकर उसने बच्चे के अपहरण का षड्यंत्र रचा।

Comment List