कार्यकर्ताओं में मनमुटाव नहीं: रंधावा
चुनाव से पहले संगठन को कसने की हो रही कसरत
माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत समेत अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं को भी एक बार फिर से दिल्ली बुलाया जा सकता है।
ब्यूरो/नवज्योति, नई दिल्ली। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को यहां दावा किया कि प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कोई मनमुटाव नहीं हैं। बल्कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटेगी। रंधावा ने बताया कि बाकी बचे हुए जिला अध्यक्षों पर चर्चा की गई है। जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी। विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले प्रदेशभर में पार्टी संगठन को चुस्त दुरुस्त करने की कवायद जारी है। बीते दो दिनों से हो रहीं चर्चा एवं बातचीत इसी की कड़ी है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले कुछ पार्टी नेताओं को संगठन और सरकार में समायोजित किया जाएगा। ताकि वह नई ऊर्जा के साथ चुनाव में काम कर सकें। इससे पहले नई दिल्ली के राजस्थान गेस्ट हाउस में रंधावा ने दूसरे दिन भी सहप्रभारियों के साथ संवाद का क्रम जारी रखा, जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए। रंधावा ने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी से भी चर्चा की।
खड़गे से रंधावा एवं डोटासरा ने की मुलाकात
बुधवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे से रंधावा और डोटासरा ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत समेत अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं को भी एक बार फिर से दिल्ली बुलाया जा सकता है। क्योंकि आलाकमान लगातार विधानसभा वाले राज्यों के प्रमुख नेताओं से चुनावी रणनीति एवं योजना पर चर्चा कर रहा है। इसमें तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं से बातचीत हो चुकी है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश के नेताओं को भी बुलाया जा सकता है।

Comment List