एमएसपी पर होगी रिकॉर्ड खरीद : किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, मुख्यमंत्री ने केंद्र का जताया आभार ; कहा- केंद्र की इस स्वीकृति से प्रदेश के किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
किसानों को बाजार जोखिम से भी सुरक्षा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के किसानों के हित में खरीफ 2025-26 के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) एवं बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने पर राज्य सरकार केंद्र का आभार व्यक्त करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की इस स्वीकृति से प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के किसानों के हित में खरीफ 2025-26 के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) एवं बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने पर राज्य सरकार केंद्र का आभार व्यक्त करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की इस स्वीकृति से प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन प्रस्तावों के तहत लगभग 9,436 करोड़ के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की रिकॉर्ड खरीद की जाएगी।
यह पहल लाखों किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगी और किसान कल्याण के राज्य सरकार के संकल्प को नई गति देगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसानों के लिए यह स्वीकृति देश की सबसे बड़ी खरीद पहलों में से एक मानी जा रही है, जो न केवल एमएसपी सुनिश्चित करेगी बल्कि किसानों को बाजार जोखिम से भी सुरक्षा मिलेगी। खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पॉस आधारित आधार प्रमाणीकरण और डीबीटी प्रणाली के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसान हित को सर्वोपरि रखते हुए अन्नदाताओं को समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और यह निर्णय इसी संकल्प का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Comment List