SSG Pareek School को बम से उड़ाने की धमकी, कल पारीक पीजी कॉलेज को दी गई धमकी
आज अलग ईमेल आईडी से मेल भेजा गया है।
मेल में लिखा कि कॉलेज में बम छुपाकर रखा है, कभी भी फट सकता है।
जयपुर। कांति चंद्र रोड स्थित एसएस जी पारीक स्कूल को आज सुबह बम से उड़ने की धमकी मिली है। कल इसी संस्थान के कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आज अलग ईमेल आईडी से मेल भेजा गया है। इसके बाद कॉलेज प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन एस्कॉर्ट के साथ कॉलेज में मौजूद है और जांच पड़ताल करने में लगा हुआ है।
NOMEN NESCO के नाम से आया मेल
आतंकियों ने मेल में लिखा है बम कभी भी फट सकता है आप सभी जलकर राख हो जाओगे। इस भेजे गए मेल में फ्री फिलिस्तीन अल्लू अकबर लिखा हुआ है।
यह मेल मंगलवार शाम को 8:59 पर भेजा गया था जबकि स्कूल प्रशासन ने बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे देखा।
मेल देखने के तरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल में मौजूद अध्यापकों छात्र-छात्राओं से खाली कराया और सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 2 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद में कहीं पर कुछ भी नहीं मिला। अधिकारियों का कहना है की बम की झूठी सूचना दी गई थी।
पहले 68 उसके बाद 104 और अब दो को भेजा मेल
आतंकियों ने 13 मई 2024 को जयपुर शहर के 68 स्कूलों को बम होने का ईमेल भेजकर धमकी दी थी, उसके बाद 18 जून 2024 को मेल भेज कर जयपुर के दो कॉलेज एक एयरपोर्ट समेत देश के 104 कॉलेज को बम से उड़ने की धमकी दी गई। अब बुधवार सुबह पारीक स्कूल में बम होने की धमकी दी गई है।
लिखा बम जल्द फूटेंगे
आतंकियों की ओर से भेजे गए मेल में लिखा है कि आपके स्कूल में बम छुपाए गए हैं बम जल्द ही फूटेंगे तुम सब मर जाओगे बम कभी फट सकता है मुझे आशा है कि आप सभी जलकर राख हो जाओगे।
हालांकि अभी कॉलेज में विद्यार्थियों की छुट्टियां चल रही है इसलिए स्कूल में विद्यार्थी मौजूद नहीं है, लेकिन स्कूल में स्टाफ मौजूद है। पुलिस प्रशासन जांच करने में लगा हुआ है, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में इसकी सूचना सिंधी कैंप थाने को दी।
(खबर लगातार अपडेट की जा रही है)

Comment List